जनता दल की यूपी प्रदेश इकाई का कांग्रेस में विलय
लखनऊ 
राजग के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड की पूरी यूपी प्रदेश इकाई शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गई। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रमापति चौधरी समेत पार्टी के एक प्रधान महासचिव एवं तीन प्रदेश महासचिव दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। श्री चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि जदयू की पूरी प्रदेश इकाई का कांग्रेस में विलय कर दिया गया है। बीती 13 मार्च को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी ने उन्हें पार्टी के भविष्य को लेकर कोई भी निर्णय करने के लिए अधिकृत किया था।उसी के तहत उन्होंने जदयू के प्रधान महासचिव चन्द्रपाल सिंह वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, प्रदेश महासचिव विजेन्द्र वर्मा एवं पटेल मनोज सचान के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली और जदयू की पूरी प्रदेश इकाई के कांग्रेस में विलय की घोषणा की। श्री चौधरी ने बताया कि कांग्रेस में जदयू की प्रदेश इकाई के विलय के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया भी मौजूद थे।
