भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए लखनऊ के सांसदगृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं और बहुत कुछ दिया भी है, अभी बहुत कुछ और मिलेगा, लेकिन यहां मैं उसे बताऊँगा नहीं। जब अगली बार हमारी सरकार आयेगी जो आप सबके सहयोग से अवश्य आयेगी, तब दिया जायेगा। पिछड़ा वर्ग आयोग पहले बना जरूर था लेकिन उसको संवैधानिक दर्जा अगर किसी ने दिया है तो वह हमारी केन्द्र की मोदी सरकार ने दिया है। यह आयोग केवल सलाह देने का ही कार्य नहीं करेगा वरन् पिछड़े वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लागू कराने का भी कार्य करेगा। पिछड़े वर्ग की समस्याओं के निपटारे का भी कार्य करेगा। आप अपनी समस्याओं को लेकर सीधे पिछड़ा वर्ग आयोग जा सकते हैं और वहां उसका निपटारा भी किया जायेगा। इस तरह इस आयोग को एक गतिशील आयोग का संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े वर्ग के विकास और न्याय का रास्ता खोला गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के बाद पिछड़े वर्ग को क्या क्या लाभ होंगे यह भी जानकारी होना आवश्यक है, पहला लाभ यह है कि मौजूदा पिछड़ा आयोग एक साधारण कानूनी निकाय है जिसका कार्य समुदायों को पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल करना और निकालना तो है ही इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग को अनुसूचित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के बराबर का दर्जा प्राप्त हो जाता है, दूसरा लाभ है कि पिछड़ा वर्ग के संरक्षण, कल्याण, विकास तथा उन्नति के सभी प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी निभायेगा तथा तीसरा लाभ सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछडे वर्ग के लोगों को सशक्त करते हुए कहीं पर उनके ऊपर कोई जुर्म, अत्याचार, अन्याय हुआ हो तो ये पिछड़ा वर्ग उन्हें न्याय दिलाने का भी कार्य करेगा। मैं यह नहीं कहता कि पहले पिछड़े वर्ग के लिए कार्य एसटीएफ नहीं किए गये लेकिन हमारी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में स्थिति बेहतर हुई है और काफी सुधार हुआ है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के अन्र्तगत अगर किसी को मकान मिला है तो उसमें बिजली उपलब्ध हो, शौचालय हो, खाना बनाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन हो, बैंक खाता हो, आधार कार्ड हो इसकी चिन्ता की जाती है।
आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जो संसाधनजिसके लिए हैं वह उन्हें मिले और शत प्रतिशत मिले ऐसी व्यवस्था हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। जिसको सुविधाएं मिल गयी हैं ठीक है, जिन्हें नहीं मिली हैं उन्हें भी उपलब्ध कराया जायेगा। इतना बड़ा देश हैबहुत बड़ी जनसंख्या है धीरे-धीरे सभी आपेक्षित को चीजें मुहैय्या करायी जायेंगी। हमारी सरकारें बगैर किसी भेदभाव के 'सबका साथ सबका विकास' के नारे के साथ सबका विकास एवं न्याय दिलाने के साथ आगे बढ़ रही है। गृहमंत्री ने रामचन्द्र प्रधान को आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी', बृजेश पाठक, राजसभा सांसद अशोक बाजपेई, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद राम नारायण साहू, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, राम अवतार कन्नौजिया, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नीरज कटियार महामंत्री गणेश वर्मा, पिछड़े वर्ग के नेता आर.डी. पाल, दिलीप लोधी, रामशंकर राजपूत, अजय जायसवाल, दिनेश लोधी सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता एवं जनमानस उपस्थित रहा।